ज्ञानवापी मस्जिद में नमाज, 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए

ज्ञानवापी मस्जिद में नमाज, 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए

वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में शुक्रवार को दोपहर में शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज संपन्न हो गई। नमाज के दौरान कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। भीड़ को देखते हुए सड़क के दोनों तरफ बैरीकेडिंग की गई थी। लोगों को बारी-बारी से मस्जिद में प्रवेश दिया गया। इस दौरान 50-50 मीटर के दायरे में पहली बार मीडिया के आने पर प्रतिबंध लगाया गया था। इसके पीछे पुलिस अफसरों का तर्क था कि भीड़ और ट्रैफिक के चलते ऐसा किया गया है।

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और ज्ञानवापी मस्जिद के चारों तरफ आज 5 लेयर की सिक्योरिटी देखने को मिली। परिसर के बाहर लगभग 1 किलोमीटर के दायरे में पुलिस और PAC के 1,500 जवान और कमांडों को तैनात किया गया था। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) को सूचना संकलन के काम में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरतने के लिए कहा गया था।

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालते हुए दिखाई दिए। उन्होंने अफसरों और फोर्स के साथ क्षेत्र में गश्त किया। उसके बाद दशाश्वमेध थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website