खुशखबरी: हबीबगंज से पटना, अगरतला, रीवा और पुणे के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

खुशखबरी: हबीबगंज से पटना, अगरतला, रीवा और पुणे के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

भोपाल। दीपावली पर पटना, अगरतला, रीवा और पुणे की ओर जाने वाले यात्री ध्यान दें। यदि आप संबंधित शहरों की यात्रा करना चाहते हैं और ट्रेनों में कन्फर्म सीटें नहीं मिल रही हैं तो न घबराएं। रेलवे विभाग ने इन शहरों के लिए हबीबगंज स्टेशन से त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें 10 नवंबर से चलना शुरू होंगी। सभी ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में चलेंगी। संबंधित स्टेशनों के बीच कुछ ट्रेनें पूर्व से चल भी रही हैं।

  • ट्रेन संख्‍या 02145 हबीबगंज-पटना सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस 11, 13, 15, 17, 19, 21 व 23 नवंबर को हबीबगंज स्टेशन से शाम 4.25 बजे चलकर, शाम 6.10 बजे इटारसी और अगले दिन सुबह 10.45 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्‍या 02146 पटना-हबीबगंज सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस 12, 14, 16, 18, 20, 22 व 24 नवंबर 2020 को पटना स्टेशन से दोपहर 12.30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 05.50 बजे इटारसी और सुबह 07.30 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन- यह ट्रेन होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

  • ट्रेन संख्‍या 01665 हबीबगंज-अगरतला त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस 25 नवंबर तक प्रति बुधवार हबीबगंज स्टेशन से शाम 5.00 बजे चलेगी। तीसरे दिन यानी शुक्रवार को रात 9.23 बजे अगरतला स्टेशन पहुंचेगी।
  • ट्रेन संख्‍या 01666 अगरतला-हबीबगंज त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस 28 नवंबर तक प्रति प्रति शनिवार को अगरतला स्टेशन से दोपहर 2.00 बजे चलकर तीसरे दिन यानी सोमवार को दोपहर 3.05 बजे इटारसी और शाम 5.10 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी- होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर जंक्शन, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया जंक्शन, नौगछिया, कटिहार जंक्शन, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचबिहार, न्यू बोंगईगांव, रंगिया जंक्शन, गोहाटी, चापरमुख जंक्शन, न्यू हाफलांग, बदरपुर जंक्शन, न्यू करीमगंज, धर्मानगर, कुमारघाट, अम्बासा, एवं तेलियामुरा स्टेशनों पर रुकेगी।

-ट्रेन संख्‍या 02139 हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस 10 से 17 नवंबर तक हबीबगंज स्टेशन से सुबह 07.30 बजे चलकर, सुबह 07.43 बजे भोपाल, सुबह 9.50 बजे बीना और शाम 5.00 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।

  • ट्रेन संख्‍या 02140 रीवा-हबीबगंज सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस 10 से 17 नवंबर तक रीवा से शाम 7.00 बजे चलकर रात 1.50 बजे बीना, तड़के 4.10 बजे भोपाल और तड़के 4.30 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी- विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर रुकेगी।

  • ट्रेन संख्‍या 02132 जबलपुर-पुणे सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस 30 नवंबर तक प्रति सोमवार जबलपुर स्टेशन से शाम 7.20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11.05 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।
  • ट्रेन 02131 पुणे-जबलपुर सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल एक्सप्रेस 1 दिसंबर तक प्रति मंगलवार पुणे स्टेशन से दोपहर 3.15 बजे चलकर अगले दिन सुबह 07.35 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी- मदन महल, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खंडवा, भुसावल, मनमाड़, कोपरगांव एवं अहमदनगर स्टेशनों पर रुकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website