कोरोना टीकाकरण को इवेंट न समझे BJP, पुख़्ता इंतज़ामों के बाद ही शुरू करे: अखिलेश

कोरोना टीकाकरण को इवेंट न समझे BJP, पुख़्ता इंतज़ामों के बाद ही शुरू करे: अखिलेश

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार कोरोना वायरस के टीकाकरण कार्यक्रम को पुख्ता इंतजाम करने के बाद ही शुरू करे। यादव ने ट्वीट किया कोरोना का टीकाकरण एक संवेदनशील प्रक्रिया है इसीलिए भाजपा सरकार इसे कोई सजावटी-दिखावटी इवेंट न समझे और अग्रिम पुख़्ता इंतज़ामों के बाद ही शुरू करे। ये लोगों के जीवन का विषय है। अंत: इसमें बाद में सुधार का ख़तरा नहीं उठाया जा सकता है। गरीबों के टीकाकरण की निश्चित तारीख़ घोषित हो।

गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष ने इससे पहले शनिवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि वह कोरोना वैक्सीन नहीं लगवायेंगे क्योंकि यह भाजपा का इवेंट है और इसे भाजपा वैक्सीन कहा जाये तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। उन्होने कहा था कि कोरोना वैक्सीन की उन्हे कोई जरूरत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website