किसानों की मौत पर भड़कीं प्रियंका गांधी, कहा-किसान क्रूर सरकार पर कैसे विश्वास करे?

किसानों की मौत पर भड़कीं प्रियंका गांधी, कहा-किसान क्रूर सरकार पर कैसे विश्वास करे?

लखनऊ। कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सरकार एवं किसान संगठनों के बीच नए दौर की बातचीत से पहले मोदी सरकार पर हमला किया है। प्रियंका ने ट्वीट कर आरोप लगाया, सरकार एक तरफ तो किसानों को बातचीत के लिए बुलाती है दूसरी तरफ इस कड़कड़ाती ठंड में उन पर आंसू गैस के गोले बरसा रही है। इसी अडिय़ल और क्रूर व्यवहार की वजह से अब तक लगभग 60 किसानों की जान जा चुकी है। उन्होंने सवाल किया, किसान इस क्रूर सरकार पर कैसे विश्वास करे?

गौरतलब है कि किसान संगठनों के बीच सोमवार को नए दौर की बातचीत होने वाली है। किसान संगठनों की मांग है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी दी जाए। अपनी मांगों को लेकर हजारों किसान दिल्ली के निकट पिछले करीब 40 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार का कहना है कि ये कानून कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार के कदम हैं और इनसे खेती से बिचौलियों की भूमिका खत्म होगी तथा किसान अपनी उपज देश में कहीं भी बेच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website