उत्तर पश्चिम रेलवे संचालित करेगा ‘मेला स्पेशल ट्रेन’

उत्तर पश्चिम रेलवे संचालित करेगा ‘मेला स्पेशल ट्रेन’

नई दिल्ली : खाटूश्यामजी मंदिर के लक्खी मेले के मौके पर उत्तर प्श्चिम रेलवे की ओर से जयपुर-नारनोल और हिसार-रींगस के बीच दो जोड़ी मेला स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।लक्खी मेला 6 मार्च से शुरू हो गया है जोकि आगामी 15 मार्च तक चलेगा, इसको खाटू फाल्गुन मेला भी कहा जाता है। राजस्थान के सीकर जिले के खाटू कस्बे में स्थित खाटू श्याम मंदिर में ये मेला लगता है। भक्तों की भीड़ बढ़ने के कारण प्रशासन और मंदिर के कपाट 24 खुले रखने का निर्णय लिया है।वहीं मेले में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे की और से अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन करने फैसला लिया गया है। रेलवे की ओर से जयपुर-नारनोल और हिसार-रींगस के बीच दो जोड़ी मेला स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनें संचालित की जाएंगी। जयपुर-नारनोल मेला स्पेशल एक्सप्रेस और हिसार-रींगस स्पेशल एक्सप्रेस को 10 से 15 मार्च तक संचालित किया जायेगा।हिसार-रींगस मेला स्पेशल ट्रेन दस मार्च से 15 मार्च तक रींगस से शाम चार बज कर पांच मिनट पर रवाना होकर पांच बजकर 37 मिनट पर नारनौल, शाम सात बज कर 15 मिनट पर रेवाड़ी व रात दस बज कर 35 मिनट पर हिसार पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में सतरोड़, हांसी, भवानी खेड़ा, भिवानी, चरखी दादरी, झाड़ली, कोसली, रेवाड़ी, कुंड, अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कांवट, श्रीमाधोपुर में रहेगा।वहीं जयपुर-नारनौल मेला स्पेशल दस मार्च से 15 मार्च तक जयपुर से सुबह नौ बज कर 50 मिनट पर रवाना होकर दोपहर एक बज कर दस मिनट पर नारनौल पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या-09702 दस मार्च से 15 मार्च तक नारनौल से दोपहर दो बज कर 45 मिनट पर रवाना होकर शाम छह बज कर दस मिनट पर जयपुर पहुंचेगी।इससे पहले रेलवे ने माघ मेले के लिए विशेष ट्रेन चलाई थी। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा इस बार 4 जोड़ी माघ मेला स्पेशल ट्रेन संचालित की गई थी। ताकि पूर्वोत्तर क्षेत्र के यात्री आसानी के साथ प्रयागराज पहुंच सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website