IND vs ENG: शमी की बल्लेबाजी के मुरीद हुए सहवाग, कहा-विराट भी नहीं खेल सके उनके जैसे शॉट

IND vs ENG: शमी की बल्लेबाजी के मुरीद हुए सहवाग, कहा-विराट भी नहीं खेल सके उनके जैसे शॉट

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स पर खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मेजबानों को 151 रनों से शिकस्त दी। दूसरी पारी में भारत को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाने और भारतीय टीम को जिताने में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का खास योगदान रहा। इन दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट मैच के पांचवें दिन इस तरह से बल्लेबाजी की जैसे कोई मझा हुआ खिलाड़ी बैटिंग करता है। 209 रन पर आठ विकेट खोने के बाद भारत संघर्ष कर रहा था। ऐसे में शमी और बुमराह ने शानदार बैटिंग करते हुए भारत को 271 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। 

इस दौरान इन दोनों खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नौवें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाजों के चलते भारत 271 रनों तक पहुंचने में सफल रहा। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 272 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके बाद भारत ने इस मुकाबले में 151 रनों की जीत इंग्लिश टीम पर दर्ज की। 

शमी और बुमराह के बीच हुई इस मैच जिताऊ साझेदारी की तारीफ कई क्रिकेटर कर रहे हैं। इस पार्टनरशिप ने पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग को बहुत ज्यादा प्रभावित किया। इस दौरान कुछ शानदार स्ट्रोक खेलने में न तो शमी पीछे हटे और न ही बुमराह। मोहम्मद शमी ने मोइन अली की गेंद पर छक्का लगाते हुए अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा। उन्होंने अपनी पारी के दौरान कुछ बेहतरीन कवर ड्राइव भी लगाए।

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा, कवर ड्राइव देखिए विराट कोहली भी ऐसा शॉट नहीं खेल सकते जैसा शमी ने खेला है, दोनों की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी और शानदार साझेदारी। सहवाग ने आगे कहा, मुझे लगता है कि जिस समय इंग्लैंड ने ओली रॉबिंसन को आक्रमण से हटा लिया तो उस दौरान दोनों बल्लेबाज सहज हो गए लेकिन जब सैम करन और मोइन अली आए तो ऐसा  लगा कि इंग्लैंड उन्हें कभी नहीं आउट कर पाएगा, दोनों का डिफेंस और शा़ट्स का चयन ठीक था। 

भारत ने तीसरे ओवर की शुरुआत में ही पारी की घोषणा की, लेकिन सहवाग का मानना है कि विराट कोहली को लंच से दो ओवर पहले भी पारी घोषित करना था। लेकिन यह कोई मायने नहीं रखता क्योंकि भारत ने इंग्लैंड को नौ ओवर पहले ही समेट दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website