62 साल के हुए भारत के सबसे महान ऑलराउंडर कपिल देव

62 साल के हुए भारत के सबसे महान ऑलराउंडर कपिल देव

नई दिल्ली: वर्ष 1983 विश्व कप विजेता टीम के पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव बुधवार को 62 वर्ष के हो गए। उनके जन्मदिन पर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली समेत कई दिग्गजों ने बधाई दी है। सचिन ने ट्विटर पर लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो कपिल पाजी। पूर्व वर्ष आपका जीवन खुशियों और स्वास्थ्य से भरपूर हो।”

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे कपिल देव जी। आने वाला समय आपके और आपके परिवार के लिए खुशियों भरा हो। आगामी वर्ष अद्भुत और स्वस्थ वर्ष हो।”

पूर्व भारतीय आलराउंडर युवराज सिंह ने कहा, “दिग्गज चैंपियन और महान ऑलराउंडर कपिल देव पाजी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आपके ऊपर अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की कृपा बनी रहे। जल्द ही आपको बहुत अच्छा अनुभव होगा। शुभकामनाएं।”

वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, “एक ऐसे आदमी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, जिन्होंने कई लोगों को प्रेरित किया। आपको एक धन्य, स्वस्थ और फलदायी वर्ष की शुभकामनाएं।” भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कपिल देव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है।

कपिल के आंकड़े बेमिसाल
कपिल देव कपिल ने अपने टेस्ट करियर में 5248 रन बनाए और 434 विकेट लिए। वह अब तक अकेले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने 5000 रन और 400 विकेट का आंकड़ा पार किया है। कपिल ने 225 वनडे मैचों में 3783 रन बनाए और 253 विकेट भी लिए थे।

किया इतना कमाल
कपिल टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन बनाने और 400 विकेट लेने वाले इकलौते टेस्ट क्रिकेटर हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 5248 रन हैं, जिसमें 8 सेंचुरी शामिल हैं। इसके अलावा उनके नाम 434 टेस्ट विकेट भी हैं। यह रेकॉर्ड 8 साल तक कपिल देव के नाम रहा। वेस्ट इंडीज के कॉर्टनी वॉल्श ने वर्ष 2000 में इस रेकॉर्ड को अपने नाम किया।

कपिल देव ने वर्ल्ड कप 1983 में खेले आठ मैचों में 303 रन बनाए थे, 12 विकेट लिए थे और 7 कैच भी पकड़े थे। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 175 रनों की उनकी पारी आज भी रेकॉर्ड बुक में दर्ज है। हालांकि इस बीबीसी की हड़ताल के चलते इस मैच की कोई रिकॉर्डिंग उपलब्ध नहीं है।

हरियाणा के लिए खेला घरेलू क्रिकेट
महान बल्लेबाज सुनील गावसकर की नजर में कपिल देव भारतीय क्रिकेट का पहला स्मॉल टाउन हीरो हैं। कपिल ने आजीवन हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेला। इसके अलावा वह इंग्लिश काउंटी वॉस्टरशर और नॉर्थहैम्पटनशर के लिए भी क्रिकेट खेले।

फिटनेस भी कमाल
कपिल देव बहुत फिट खिलाड़ी थे। विकेटों के बीच दौड़ लगाने में भी उनका कोई सानी नहीं था। अपने करियर की 184 पारियों में वह कभी रन आउट नहीं हुए। अगर 1984-1985 में इंग्लैंड के खिलाफ अनुशासात्मक कार्रवाही के चलते उन्हें टेस्ट मैच से ड्रॉप नहीं किया गया होता, तो उनके टेस्ट करियर में लगातार 132 टेस्ट मैच खेले होते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website