श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर दिलहारा लोकुहेतिजे पर लगा 8 वर्षो का प्रतिबंध

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर दिलहारा लोकुहेतिजे पर लगा 8 वर्षो का प्रतिबंध

नई दिल्ली,| अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार रोधी ट्रिब्यूनल ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर दिलहारा लोकुहेतिजे को आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया, जिसके बाद उनपर सभी प्रारूप के क्रिकेट खेलने पर आठ वर्षो का प्रतिबंध लगाया गया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, उल्लंघन का दोषी पाया। दिलहारा को संहिता 2.1.1, 2.1.4 और 2.4.4 के उल्लंघन का दोषी पाया गया।

आईसीसी के जारी बयान के अनुसार, दिलहारा पर आईसीसी ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की तरफ से टी10 लीग में ईसीबी की भ्रष्टाचार रोधी कोड के उल्लंघन पर भी आरोपी बनाया है। उनका प्रतिबंध तीन अप्रैल 2019 से शुरू होगा जब दिलहारा को प्रारंभिक तौर पर निलंबित किया गया था।

English Website