शतंरज की ऑनलाइन गेम साइट ने कोरोना राहत के लिए जुटाए पांच हजार डॉलर

शतंरज की ऑनलाइन गेम साइट ने कोरोना राहत के लिए जुटाए पांच हजार डॉलर

चेन्नई, | ऑनलाइन शतरंज गेम साइट चेस डॉट कॉम ने कोरोना राहत के लिए अबतक पांच हजार डॉलर का फंड जुटा लिया है।

वेबसाइट ने उन लोगों द्वारा यह फंड जुटाया है जो पांच बार के विश्व शतरंज चैंपियन ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद, कोनेरु हम्पी, द्रोनावली हरिका, निहाल सरिन और आर. प्रगनानंधा के खिलाफ 13 मई को मुकाबला खेलेंगे।

यह सभी पांचों ग्रैंडमास्टर ऑनलाइन गेम में हिस्सा लेंगे। चेस डॉट कॉम के अनुसार, मैच की डोनेशन राशि 10000 डॉलर तक जाएगी।

सभी फंड रेड क्रॉस इंडिया और अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के चेकमेट कोविड फंड में जाएगा।

फंड का 70 फीसदी हिस्सा रेड क्रॉस इंडिया और 30 फीसदी एआईसीएफ के पास जाएगा।

चेस डॉट कॉम के अधिकारी ने कहा कि 100 स्लॉट हैं जिसमें से 20 आनंद के साथ खेलेंगे जिसके लिए 150 डॉलर लगेंगे। अभी तक जितने स्लॉट बुक हुए हैं उसमें से 3000 डॉलर आ चुके हैं।

अन्य चार ग्रैंडमास्टर के साथ खेलने के लिए 25 डॉलर लगेंगे जिससे अबतक 2000 डॉलर आए हैं।

अधिकारी ने कहा, “जब हम शो शुरू करेंगे तो हमारा लक्ष्य 15000 डॉलर एकत्र करना था। बाकी दर्शकों के देखने पर निर्भर करता है।”

हाल ही में एआईसीएफ के सचिव ने बताया था कि चेकमेट कोविड पहल से अबतक 60 लाख रूपये जुटाए गए हैं।

English Website