महिला दिवस के मौके पर रिजिजू ने महिला मोटरस्पोर्ट्स खिलाड़ियों को सम्मानित किया

महिला दिवस के मौके पर रिजिजू ने महिला मोटरस्पोर्ट्स खिलाड़ियों को सम्मानित किया

नई दिल्ली, | केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भारत की शीर्ष मोटरस्पोर्ट्स खिलाड़ियों को सम्मानित किया। रिजिजू ने मुंबई की कार्ट रेसर आशी हंसपाल को ‘लिटल डेयरडेविल’ कहा। आशी ने हाल ही में दुबई में हए 24 घंटे एंडुरेंस रेसिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था।

आशी को 2019 में एफएमएससीआई ने आशी को आउट्स्टेंडिग वुमेन इन मोटरस्पोर्ट्स का खिताब दिया था। वह देश की एकमात्र महिला थीं जिन्होंने अक्टूबर 2020 में फ्रांस में हुए एफआईए गर्ल्स ऑन ट्रैक राइजिंग स्टार इवेंट के लिए क्वालीफाई किया था।

20 सदस्यीय दल में एस रैली ड्राइवर गरिमा अवतार (दिल्ली), ख्याती मोदी (मुंबई) और मनीषा केलकर (मुंबई), सुपरबाइकर्स निहारिका यादव (दिल्ली) और अनुश्रिया गुलाटी (देहरादून) शामिल हैं।

रिजिजू ने कह, “पिछले साल हमने रैली चालक गौरव गिल को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा क्योंकि मुझे लगा कि मोटरस्पोर्ट्स को सम्मानित करने की जरूरत है। मुझे उम्मीद है कि इससे आप सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी और आप देश के लिए पदक हासिल करेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website