फ्रेंच ओपन के दौरान ओसाका मीडिया से रहेंगी दूर

फ्रेंच ओपन के दौरान ओसाका मीडिया से रहेंगी दूर

टोक्यो,| चार बार की ग्रैंड स्लेम विजेता जापान की नाओमी ओसाका ने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कहा है कि वह फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दौरान मीडिया से दूर रहेंगी। डीपीए रिपोर्ट के अनुसार, इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन की चैंपियन रविवार से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन में मीडिया का बॉयकॉट करेंगी।

फ्रेंच ओपन के नियम के अनुसार, खिलाड़िों को हर मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस करनी होती है।

ओसाका ने ट्विटर पर लिखा, “मैं बताना चाहती हूं कि मैं फ्रेंच ओपन के दौरान प्रेस से बात नहीं करूंगी। मैंने देखा है कि लोगों को एथलीटों के मानसिक स्वास्थ्य की चिंता नहीं है।”

उन्होंने कहा, “प्रेस वार्ता में बैठकर ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिसका मैं कई बार जवाब दे चुकी हूं। मैंने कई वीडियो देखे हैं जहां खिलाड़ी हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस में भावुक हो जाते हैं। मेरा मानना है कि इससे लोगों का मनोबल टूट जाता है और मुझे इसके पीछे की वजह समझ नहीं आती।”

ओसाका ने कहा, “मेरा प्रेस से दूर रहना टूर्नामेंट के लिए निजी नहीं है। हालांकि अगर आयोजक कहते हैं कि प्रेस कांफ्रेंस करो नहीं तो तुम पर जुर्माना लगाया जाएगा तो मुझे इस पर हसी आएगी।”

English Website