प्रीमियर लीग : लिवरपूल ने वेस्ट हैम को हराया

प्रीमियर लीग : लिवरपूल ने वेस्ट हैम को हराया

लिवरपूल, | सब्सिट्यूट डियोगो जोटा के आखिरी मिनट में दागे गए गोल की मदद से मौजूदा चैंपियन लिवरपूल ने यहां एनफील्ड स्टेडियम में खेले गए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) मुकाबले में वेस्ट हैम युनाइटेड को 2-1 से हरा दिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, जोटा का तीन मैचों में यह लगातार तीसरा गोल है। शनिवार को खेले गए इस मैच में मिली जीत के बाद लिवरपूल की टीम सात मैचों में 16 अंकों के साथ अब तालिका में शीर्ष पर आ गई है।

वेस्ट हैम की टीम ने 10वें मिनट में ही पाब्लो फॉर्नल्स के गोल के सहारे अपना खाता खोल लिया। लेकिन पहले हाफ की समाप्ति से कुछ मिनट पहले ही मोहम्मद सलाह ने पेनल्टी को गोल में बदलकर लिवरपूल को मुकाबले में 1-1 से बराबरी पर ला दिया। मिस्र के फॉरवर्ड सलाह ने 42वें मिनट में यह गोल दागा।

मैच के दूसरे हाफ में जोटा ने बेहतरीन गोल करके लिवरपूल को 2-1 से आगे कर दिया। इस साल सितंबर में लिवरपूल से जुड़ने वाले जोटा ने यह गोल 85वें मिनट में किया। जुर्गेन क्लॉप की टीम अपने घरेलू मैदान एनफील्ड में अब तक पिछले 63 क्लब स्तरीय मैचों से अजेय चल रही है।

वहीं, हार के बाद वेस्ट हैम की टीम 13वें स्थान पर बरकरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website