दर्शकों की मौजूदगी में हो सकता भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच

दर्शकों की मौजूदगी में हो सकता भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच


साउथम्पटन,
| भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले में दर्शकों को शामिल किया जा सकता है। मेजबान काउंटी हेम्पशायर इस बारे में विचार कर रहा है। इंग्लैंड में आखिरी बार 2019 में दर्शक शामिल हुए थे। पिछले सीजन में वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले दर्शकों के बिना खेले गए थे।

हेम्पशायर काउंटी क्लब के प्रमुख रोड ब्रांसग्रोव ने क्रिकबज को बताया कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए 4000 दर्शकों को शामिल करने की मंजूरी दी है।

उन्होंने कहा, “यह बड़ा मैच है और इसके लिए अच्छी मांग होगी।”

रोस बॉल में चल रहा काउंटी मैच भले ही बारिश के कारण प्रभावित रहा लेकिन दर्शकों के शामिल होने से क्रिकेट प्रशंसकों के चेहरे पर हसी आई।

हेम्पशायर काउंटी के खिलाड़ी इयान पॉलैंड ने कहा, “जब दर्शक वापस मैदान पर आए तब एहसास हुआ कि हम इन्हें कितना मिस कर रहे थे। जब आप मैदान पर उतरते हैं तो ये तालियां बजाते हैं। दर्शकों का वापसा आना सुखद है।”

English Website