टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में हर प्रतिनिधिमंडल में होंगे अधिकतम 6 अधिकारी

टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में हर प्रतिनिधिमंडल में होंगे अधिकतम 6 अधिकारी

टोक्यो, | अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में सभी देशों की परेड में हर प्रतिनिधिमंडल में छह अधिकारियों की सीमा निर्धारित की है। आईओसी टोक्यो ओलंपिक खेलों के समन्वय आयोग के चेयरमैन जॉन कोएट्स ने इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कोएट्स ने टोक्यो 2020 के आयोजकों के साथ बैठक के बाद कहा कि उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों की संख्या में कमी नहीं की जाएगी।

कोएट्स ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “उद्घाटन समारोह में सभी खिलाड़ियों के परेड की परंपरा को हम खत्म नहीं करना चाहते।”

खिलाड़ी अगर अपनी तैयारी करना चाहते हैं तो उनकी जगह आमतौर पर अधिकारी भरते हैं, लेकिन अगले साल ऐसा नहीं हो सकेगा।

उन्होंने कहा, “आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने पहले ही इस पर चर्चा की है और हम इस बार ऐसा नहीं होने देंगे। यह समारोह की समस्या को बढ़ा देगा। हम सभी 206 प्रतिनिधिमंडल और शरणार्थी टीम के खिलाड़ियों को उद्घाटन समारोह में देखना चाहते हैं। अधिकारियों की संख्या छह तक सीमित कर दी गई है।”

उन्होंने कहा, “हम सुरक्षित खेलों का आयोजन करना चाहते हैं।”

वहीं मोरी ने कहा कि अभी फैसला करना जल्दबाजी होगी, क्योंकि हो सकता कि यह ऐसी चीज हो जिसे लेकर चिंता करने की जरूरत न हो।

मोरी ने कहा, “हो सकता कि हमें खिलाड़ियों से उनके विचार जानने पड़ें कि क्या वे वकाई परेड मे हिस्सा लेना चाहते हैं? हो सकता है कि वह स्वर्ण पदक जीतना चाहते हों। खिलाड़ियों के अलग-अलग विचार हो सकते हैं। हमें उनकी असल भावना को जानना होगा।”

कोएट्स ने कहा कि एक अच्छा और तेजी से टेस्ट करने वाला तरीका समस्य का समाधान हो सकता है।

उन्होंने कहा, इस समय हो सकता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website