OnePlus का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5जी का भी है सपोर्ट

OnePlus का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5जी का भी है सपोर्ट

नई दिल्ली। वनप्लस ने हाल ही में भारतीय बाजार में नॉर्ड सीरीज के तहत OnePlus Nord CE 5G को लॉन्च किया है। यह वनप्लस नॉर्ड सीरीज का दूसरा फोन है और पहले वाले फोन से सस्ता है। नॉर्ड सीरीज के पहले फोन को पिछले साल जुलाई में लॉन्च OnePlus Nord के नाम से लॉन्च किया गया था। OnePlus Nord CE 5G को कंपनी का सबसे पतला फोन कहा जा रहा है। OnePlus Nord CE 5G को मैटे और ग्लॉसी बैक फिनिश के साथ खरीदा जा सकता है। अब कंपनी ने अपनी नॉर्ड सीरीज में एक और मेंबर को जोड़ते हुए OnePlus Nord N200 5G को लॉन्च कर दिया है। OnePlus Nord N200 5G कंपनी का अब तक सबसे सस्ता स्मार्टफोन है।

OnePlus Nord N200 5G की कीमत
OnePlus Nord N200 5G की शुरुआती कीमत 239.99 डॉलर यानी करीब 17,600 रुपये है। इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। फोन को फिलहाल अमेरिका में लॉन्च किया गया है और अन्य देशों में इसकी लॉन्चिंग की कोई खबर नहीं है। यह फोन ब्लू क्वांटम कलर में मिलेगा। इसकी बिक्री वनप्लस की साइट से 25 जून से होगी

OnePlus Nord N200 5G की स्पेसिफिकेशन
OnePlus Nord N200 5G में 6.49 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में क्वॉलकॉम का सबसे सस्ता 5जी चिपसेट 480 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।

OnePlus Nord N200 5G का कैमरा
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसकी डिजाइन OnePlus Nord N100 जैसी है। ट्रिपल कैमरा सेटअप में प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

OnePlus Nord N200 5G की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए वनप्लस के इस फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, USB टाईप सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक मिलेगा। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। OnePlus Nord N200 5G में 5000mAh की बैटरी है जो कि 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website