सोने की वायदा कीमत में मामूली गिरावट, 72,661 पर पहुंचा चांदी का दाम

सोने की वायदा कीमत में मामूली गिरावट, 72,661 पर पहुंचा चांदी का दाम

नई दिल्ली। आज भारतीय बाजारों में सोने की वायदा कीमत में मामूली गिरावट आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.02 फीसदी (आठ रुपये) गिरकर 48,299 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी वायदा 0.72 फीसदी (535 रुपये) गिरकर 72661 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले सत्र में सोना 1.6 फीसदी यानी 800 रुपये महंगा हुआ था। वहीं चांदी 3.2 फीसदी यानी 2300 रुपये बढ़ी थी। पिछले साल सोना 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंचा था। 

वैश्विक बाजार में इतनी है कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 0.1 फीसदी बढ़कर 1,870 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सक्त में यह 1874.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था, जो 29 जनवरी के बाद का सबसे उच्चतम स्तर है। अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी ऊपर 1869.60 डॉलर प्रति औंस पर है। चांदी 0.2 फीसदी गिरकर 28.15 डॉलर प्रति औंस पर थी। प्लैटिनम 0.2 फीसदी ऊपर 1220.50 डॉलर पर रहा और पैलेडियम 0.2 फीसदी ऊपर 2907.50 डॉलर पर।

सस्ते में सोना खरीदने का मौका
सरकार ने जनता को सस्ती दरों पर सोना खरीदने का मौका दिया है। निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) योजना के तहत बाजार मूल्य से काफी कम दाम में सोना खरीद सकते हैं। यह योजना सिर्फ पांच दिन के लिए (17 मई से 21 मई तक) खुली है। योजना के तहत आप 4,777 रुपये प्रति ग्राम पर सोना खरीद सकते हैं। यानी अगर आप 10 ग्राम सोने खरीदते है तो उसकी कीमत 47,770 रुपये बैठती है। गोल्ड बॉन्ड की खरीद ऑनलाइन तरीके से की जाती है तो निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की अतिरिक्त छूट मिलेगी। गोल्ड बॉन्ड की परिपक्वता अवधि आठ साल की होती है और इस पर सालाना 2.5 फीसदी का ब्याज मिलता है। बॉन्ड पर मिलने वाला ब्याज निवेशक के टैक्स स्लैब के अनुरूप कर योग्य होता है, लेकिन इस पर स्रोत पर कर कटौती (टीडीएस) नहीं होती है।

English Website