मर्सिडीज बेंज ने भारत में लॉन्च की ए-क्लास लिमोजिन, कीमत 39.90 लाख रुपए

मर्सिडीज बेंज ने भारत में लॉन्च की ए-क्लास लिमोजिन, कीमत 39.90 लाख रुपए

मुंबई। लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने आखिरकार भारत में अपनी ए-क्लास लिमोजिन को लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि इस एयरोडायनामिक डिजाइन वाली लग्जरी कार को पेट्रोल व डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन्स के साथ लाया गया है। इस कार के पेट्रोल वेरिएंट (ए 200) की कीमत 39.90 लाख रुपए रखी गई है, वहीं इसके डीज़ल वेरिएंट (ए 200डी) की कीमत 40,90 लाख रुपए व एएमजी ए 35 4मेटिक की कीमत 56.24 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। कंपनी ने इसकी बिक्री आज से ही देश भर की डीलरशिप पर शुरू कर दी है। जानकारी के लिए बता दें कि ए-क्लास भारत में असेम्बल होने वाली कंपनी की दूसरी एएमजी कार है।

शानदार डिजाइन

इस लग्जरी सेडान कार के फ्रंट में इंटिग्रेटेड एलईडी डीआरएल्स के साथ एलईडी हेडलैंप्स लगाई गई हैं। इनके बीच में क्रोम ग्रिल का इस्तेमाल हुआ है जिनमें कंपनी का तीन स्टार लोगो लगा है। कार के साइड हिस्से की बात करें तो इसमें 17 इंच के डुअल टोन एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कार के पीछले हिस्से में बूट लिप स्पोइलर, स्प्लिट एलईडी टेललैंप व डुअल क्रोम फिनिश एग्जॉस्ट टिप्स मिलती हैं।

डुअल स्क्रीन एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम

मर्सिडीज बेंज ए-क्लास लिमोजिन में डुअल स्क्रीन एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है। कार में आपको क्लाइमेट कंट्रोल, वॉइस कमांड, पार्क असिस्ट, ब्रेक असिस्ट समेत कई आधुनिक फीचर्स मिलते हैं। क्रोम फिनिश एयर वेंट्स के अलावा इसमें मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील और 10.25 इंच की दो स्क्रीन्स मिलती हैं जिनमें से एक इंफोटेनमेंट व एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए है।

इंजन ऑप्शन्स

इसके पेट्रोल वेरिएंट की बात करें तो इस कार में 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो 161 बीएचपी की पॉवर व 250 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है। इसे 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स से लैस किया गया है, वहीं डीज़ल वेरिएंट की बात करें तो इसमें 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड यूनिट लगा है जो 148 बीएचपी की पॉवर व 320 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 8 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

English Website