एयरटेल ने 5G के नीलामी में मारी बाजी

एयरटेल ने 5G के नीलामी में मारी बाजी

देश में 5G नेटवर्क को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है। हर कोई फास्ट कनेक्टिविटी वाले 5G स्पेक्ट्रम का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहा है। हाल ही में भारत की प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदान करने वाली कंपनी, भारती Airtel (“एयरटेल”) ने यह घोषणा की है कि वह भारत में 5G रेवोलुशन को लीड करने के लिए तैयार है। टेलीकॉम कंपनी ने कहा कि Airtel इस नीलामी के दौरान 19867.8 MHz स्पेक्ट्रम वाले इस 5G नेटवर्क में 900 MHz, 1800 MHz, 2100MHz, 3300 MHz और 26 GHz frequency के मेगाबैंड्स के पैन इंडिया फुटप्रिंट को हासिल किया है। Airtel ने इसे अगले 20 सालों के लिए हासिल करके 5G नेटवर्किंग में अपनी पकड़ बना ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website