हैवान पति……अपनी बुजुर्ग पत्नी का 10 साल तक अजनबियों से रेप करवाता रहा

पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस से अपराध का एक अत्यंत भयावह और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक 71 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति पर आरोप है कि उसने अपनी 72 वर्षीय पत्नी के साथ 10 साल तक अजनबियों से रेप करवाया। फ्रांस के इस व्यक्ति ने अपनी पत्नी को नशीली दवाएं देकर बेहोश किया और फिर अजनबियों को ऑनलाइन ढूंढकर उन्हें अपनी पत्नी के साथ रेप करने के लिए बुलाया। यह मामला सितंबर 2020 में तब सामने आया जब आरोपी डोमिनिक पी. को एक सुरक्षा गार्ड ने एक शॉपिंग सेंटर में तीन महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करते हुए पकड़ा। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की जांच शुरू की और उसके कंप्यूटर से सैकड़ों अश्लील तस्वीरें और वीडियो बरामद किए, जिसमें उसकी पत्नी बेहोशी की हालत में दिखाई दी। इन वीडियो और तस्वीरों में दर्जनों इसतरह के वीडियो थे, जिसमें इस बुजुर्ग महिला के साथ रेप हो रहा था।
डोमिनिक फ्रांस की सरकारी बिजली कंपनी ईडीएफ का पूर्व कर्मचारी है। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपनी पत्नी को नशीली दवाएं देकर बेहोश करता था और फिर ऑनलाइन वेबसाइट्स के द्वारा अजनबियों को बुलाकर उनकी पत्नी के साथ रेप करवाता था। पुलिस ने मामले में 72 पुरुषों द्वारा कुल 92 बार किए गए रेप की गिनती की है, जिसमें से 51 की पहचान हो चुकी है। इन आरोपियों की उम्र 26 से 74 साल के बीच है। इसमें फोर्कलिफ्ट ड्राइवर, फायर ब्रिगेड अधिकारी, कंपनी बॉस, और एक पत्रकार भी शामिल हैं। महिला के वकीलों का कहना है कि पीड़िता को ऐसी नशीली दवाएं दी जाती थीं कि वह पूरी तरह बेहोश हो जाती थीं और उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं होती थी कि उनके साथ क्या हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website