बीजिंग : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 3 सितंबर को कहा कि कोविड-19 वायरस की ट्रेसबिलिटी के मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि महामारी से मिलकर लड़ने के प्रयास किए जाने चाहिए। रूसी राज्य टेलीविजन के अनुसार, पुतिन ने उस दिन रूस के व्लादिवोस्तोक में आयोजित ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम की पूर्ण बैठक में कहा कि इस या उस घटना के मूल कारणों को समझना सही है, लेकिन कुछ देश महामारी के राजनीतिक हेरफेर में संलग्न हैं, यह बहुत बड़ी भूल है। सभी शोध वस्तुनिष्ठ सामग्री पर आधारित होना चाहिए और राजनीतिक हेरफेर लोगों को सच्चाई से दूर ही रखेगा।