लेबनान में हिजबुल्ला के खिलाफ कार्रवाई…इजराइल को पड़ेगी मंहगी

लेबनान में हिजबुल्ला के खिलाफ कार्रवाई…इजराइल को पड़ेगी मंहगी

तेल अवीव : इजराइल और हमास के बीच करीब 10 महीने से जारी युद्ध खत्म होने के बजाय पश्चिमी एशिया के बाकी हिस्सों तक फैलता दिख रहा है।दरअसल, इजराइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स पर ईरान समर्थित मिलिशिया हिजबुल्ला के कथित तौर पर हमला किया था। इसके बाद इजराइली सेना ने दक्षिण और पूर्वी लेबनान के गांवों और कस्बों पर जवाबी कार्रवाई की है। इसके बाद ईरान ने इजराइल को चेतावनी देकर कहा कि अगर वे लेबनान में हिजबुल्ला के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू करता है, तब विनाशकारी युद्ध होगा। इस बीच पीएम नेतन्याहू ने आगे की कार्रवाई के लिए सुरक्षा कैबिनेट की तेल अवीव में बैठक बुलाई है।
इजराइली हमले को देखकर लेबनान में हवाई सेवाएं रोक दी गई हैं। लेबनान की मिडिल ईस्ट एयरलाइंस ने कहा कि सौ से अधिक फ्लाइट्स या कैंसिल कर दी गई हैं या फिर उनमें देरी कर दी गई हैं। बेरूत रफिक हरीरी इंटरनेशनल एयरपोर्ट लेबनान का एकमात्र एयरपोर्ट है। इजराइल से हुई जंग में और फिर सिविल वॉर के दौरान इस एयरपोर्ट को निशाना बनाया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website