ताइवान। चिपमेकर कंपनी मीडियाटेक ने बुधवार को नई 4के स्मार्ट टीवी चिप एमटी9638 लॉन्च की है। कंपनी ने इस चिप को इंटीग्रेटेड हाई-परफॉर्मेस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) प्रोसेसिंग यूनिट (एपीयू) के साथ लॉन्च किया है। यह नई चिप अत्याधुनिक सुपर-रिजॉल्यूशन तकनीकों जैसे एआई सुपर रिजॉल्यूशन, एआई पिक्च र क्वालिटी और एआई वॉयस असिस्टेंट, वैरिएबल रिफ्रेश रेट (वीआरआर) और एमईएमसी को सपोर्ट करती है।
मीडियाटेक में टीवी बिजनेस यूनिट के जनरल मैनेजर एलेक्स चेन ने कहा है, “स्मार्ट टीवी के लिए चिप बनाने वाली टॉप कंपनी होने की परंपरा को नई एमटी9638 आगे भी जारी रखेगी। यह कंज्यूमर्स को अद्भभुत एआई, मल्टीमीडिया, गेमिंग और इंटरटेनमेंट का थिएटर जैसी क्वोलिटी वाला अनुभव देगी।”
बिल्ट-इन पिक्च र क्वोलिटी टेक्नोलॉजी के साथ यह चिप रियल-टाइम कंटेंट और सीन को पहचान सकती है। साथ ही ऑटोमेटिकली कलर सेचुरेशन, ब्राइटनेस, शॉर्पनेस, डायनेमिक मोशन आदि को एडजस्ट कर सकती है।
इसके अलावा यह चिप कनेक्टिविटी वाली नई टेक्न ॉलॉजी जैसे वाईफाई 6 और एचडीएमआई 2.1 को सपोर्ट करती है। एमटी9638 एआई वाइस रिकगनिशन, एआई वीडियो कॉल्स आदि को भी सपोर्ट करेगी।
कंपनी ने कहा कि उम्मीद है कि 2021 की दूसरी तिमाही तक एमटी9638 संचालित 4के स्मार्ट टीवी कंज्यूमर्स के लिए बाजार में उपलब्ध हो जाएगी।