लंदन, | ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने संकल्प लिया है कि देश में 31 जुलाई तक सभी वयस्कों को कोविड-19 की पहली खुराक दे दी जाएगी। बीबीसी ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि ब्रिटेन में दिसंबर, 2020 से टीकाकरण अभियान के शुरू होने के बाद से 1.7 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की एक खुराक दी जा चुकी है, लेकिन बोरिस का कहना है कि इस काम को और अधिक तेजी से किए जाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर जुलाई तक बनाए गए लक्ष्य के अनुसार कमजोर श्रेणी में आने वाले लोगों को सुरक्षा के घेरे में लेकर आया जाएगा, जिससे देश में लगाए गए लॉकडाउन की स्थिति में भी थोड़ी ढील दी जाएगी।
सोमवार को पूरा ‘रोड मैप’ तैयार करने से पहले प्रधानमंत्री के द्वारा रविवार को इंग्लैंड में लॉकडाउन की स्थिति में किस तरह से ढील दी जानी चाहिए, इस पर एक बैठक के आयोजित किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
वैक्सीनेशन अभियान में इसलिए भी तेजी लाए जाने की बात कही जा रही है ताकि महामारी से संबंधित मौतों की संख्या भी कम हो और स्वास्थ्य सेवा विभाग पर दबाव भी कम पड़े।