ब्रेसेल्स। बेल्जियम के नए पीएम बार्ट डि वेवर व उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने सोमवार को पद की शपथ ली। पीएम और प्रमुख मंत्रियों ने डच व फ्रांसीसी भाषा में शपथ ली जबकि 15 सदस्यीय मंत्रिपरिषद के कई अन्य सदस्य रॉयल पैलेस में हुए एक संक्षिप्त समारोह के दौरान अपनी-अपनी भाषा पर अड़े रहे। बेल्जियम में भाषा संबंधी मुद्दे पिछली शताब्दी से चले आ रहे हैं। एन-वीए पार्टी के नेता वेवर ने एलेक्जेंडर क्रू की जगह ली है, जो गत वर्ष हुए चुनाव के बाद से कार्यवाहक पीएम बने हुए थे।