ठंड का मौसम आते ही महंगाई के कारण नेपाल में आम जन की मुश्किलें बढ़ रही हैं। डॉलर के महंगा होने के कारण गर्म कपड़ों का आयात महंगा हो गया है। उधर चीन से सप्लाई की मात्रा कम है। इसलिए गर्म कपड़े काफी महंगे मिल रहे हैं, जिन्हें खरीदना आम लोगों के मुश्किल हो गया है।
नेपाली व्यापारियों ने कहा है कि उन्होंन अपने जीवनकाल में महंगाई में इतनी बढ़ोतरी पहले कभी नहीं देखी थी। आम तौर पर गर्म कपड़ों की कीमत में 500 से 100 नेपाली रुपयों तक की वृद्धि दर्ज हुई है। डाउन जैकेट और लॉन्ग कोट के दाम तो और भी ज्यादा बढ़े हैं। काठमांडू के एक दुकानदार ने अखबार काठमांडू पोस्ट से बातचीत में कहा- साधारण थर्मोकोट भी पिछले साल की तुलना में औसतन छह सौ रुपये तक महंगे हो गए हैं।