तुर्कीये (पुराना नाम तुर्की) के इस्तांबुल में 13 नवंबर को हुए बम ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत हो गई। 81 लोग घायल बताए जा रहे हैं। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन पुलिस ने ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया। अल जजीरा ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि हमले में 3 लोग शामिल थे। इनमें से एक महिला और दो पुरुष थे।
धमाका रविवार शाम करीब 4 बजकर 15 मिनट पर भीड़ वाली जगह हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- एक महिला करीब 40 मिनट तक एक बेंच पर बैठी रही। इसके बाद वो वहां एक बैग छोड़कर निकल गई। कुछ ही मिनट के बाद धमाका हुआ। माना जा रहा है कि इसी बैग में बम था।