ढह गया पंजशीर का किला, अब पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा; रेजिस्टेंस फोर्स ने कहा- जंग जारी रहेगी

ढह गया पंजशीर का किला, अब पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा; रेजिस्टेंस फोर्स ने कहा- जंग जारी रहेगी

काबुल। आखिरकार पंजशीर भी तालिबान के सामने हार गया। रेजिस्टेंस फोर्स के लड़ाकों ने तालिबान को कड़ी टक्कर दी लेकिन रविवार की लड़ाई के बाद तालिबान की जीत हो गई। तालिबान ने पंजशीर के गवर्नर हाउस में अपना झंडा भी लहरा दिया। अब पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया है। तालिबान ने झंडा फहराते हुए वीडियो भी जारी किया। तालिबान के इस दावे को रेजिस्टेंस फोर्स ने गलत बताया है और कहा है कि पंजशीर घाटी में जंग जारी रहेगी।

तालिबान ने कहा- जंग के जाल से बाहर आया देश
तालिबानी प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान के विरोध का आखिरी किला भी फतह कर लिया गया है। आखिरकार देश जंग के भंवर से बाहर आ गया है। अल्लाह की अता से और देश के लोगों के समर्थन से देश को सुरक्षित करने की हमारी कोशिशें रंग लाई हैं।

पाकिस्तानी पायलट्स के हवाई हमले के बाद फरार हुए सालेह
पंजशीर में रेजिस्टेंस फोर्सेज के ठिकानों पर रविवार को हवाई हमले किए गए थे। अफगानी मीडिया की खबरों के मुताबिक यह हमले पाकिस्तानी पायलट्स ने किए थे। पंजशीर में रजिस्टेंस के प्रमुख नेता और देश के पूर्व उप-राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह जिस घर में ठहरे थे, रविवार को उस पर हेलिकॉप्टर से हमला हुआ। इसके बाद सालेह ताजिकिस्तान चले गए।

अहमद मसूद के पंजशीर में ही सुरक्षित ठिकाने पर होने की खबरें थीं। तालिबान ने रविवार को दावा किया था कि पंजशीर को जल्द ही मसूद परिवार से आजाद घोषित कर दिया जाएगा और घाटी में भी तालिबानी प्रशासक होगा। और ऐसा ही हुआ।

पंजशीर रेजिस्टेंस ने तालिबान के सामने रखा था शांति वार्ता का प्रस्ताव
पंजशीर में रविवार को रेजिस्टेंस फोर्स के कमजोर पड़ने की खबर सामने आने लगी थीं। अहमद मसूद ने तालिबान के सामने जंग खत्म करने का प्रस्ताव रखा था। इससे पहले उन्होंने पंजशीर और अंदराब में तालिबानी हमले रोकने की शर्त रखी थी। तालिबान यहां काफी मजबूत स्थिति में था। तालिबानी लड़ाके किसी भी तरह पंजशीर पर कब्जा चाहते थे। लड़ाई मसूद ने शुरू की थी, इसलिए तालिबानी लड़ाकों में गुस्सा था। इस गुस्से और ताकत के दम पर तालिबानी लड़ाकों ने पंजशीर पर कब्जा कर लिया।

US सीनेटर ने कहा- अमेरिकी सेना को दोबारा अफगानिस्तान जाना होगा
अमेरिकी सेना अफगानिस्तान से लौट आई है। 31 अगस्त की डेडलाइन खत्म होने से एक दिन पहले ही सेना ने अफगानिस्तान छोड़ दिया, लेकिन अब अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा है कि अमेरिकी सेना को दोबारा अफगानिस्तान जाना होगा। यह निकट भविष्य में होना तय है।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पार्टी रिपब्लिकन के सीनेटर ग्राहम ने कहा कि भले ही आपको ट्रम्प पसंद हों या नहीं, लेकिन यह आपको मानना होगा कि तालिबान सुधरा नहीं है। उसकी सोच दुनिया की आधुनिकता से मेल नहीं खाती। वे अपनी पुरानी सोच को अफगानिस्तान के लोगों पर थोपेंगे और जो सबसे अहम बात है वो यह कि तालिबान अलकायदा को पनपने के लिए सुरक्षित जगह देंगे। आप एक देश तालिबान के भरोसे नहीं छोड़ सकते।

अमेरिकी सेना को पंजशीर रेजिस्टेंस की मदद करनी चाहिए
ग्राहम ने कहा कि अमेरिकी सेना को अफगानिस्तान से बुलाना गलती थी, लेकिन यह भी सच है कि निकट भविष्य में अमेरिकी सेना को अफगानिस्तान भेजा जाएगा। अमेरिका ने इराक और सीरिया से फौज हटाने के बाद वहां दोबारा फौजें भेजी थीं। आज भी इराक में 5000 अमेरिकी सैनिक क्यों हैं। उन्होंने कहा कि मेरा सुझाव है अफगानिस्तान में पंजशीर रेजिस्टेंस की मदद की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website