बीजिंग: पूर्वी चीन के जिआंगसु प्रांत के लियानयुंगंग शहर में एक बवंडर आया, जिसकी चपेट में आने से एक की मौत हो गई और 25 घायल हो गए। स्थानीय आपातकालीन प्रबंधन ब्यूरो ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे लियानयुंगंग के चार टाउनशिप के 11 गांव में बवंडर की चपेट में आ गये।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रारंभिक जांच के अनुसार, आपदा से 2,200 से अधिक ग्रामीण प्रभावित हुए हैं और 640 से अधिक घर और लगभग 250 हेक्टेयर कृषि भूमि क्षतिग्रस्त हो गई है।
आपातकालीन कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों का इलाज चल रहा है। प्रभावित इलाकों में राहत कार्य भी किया जा रहा है।