बीजिंग, | उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने की घटना से मची तबाही पर चीन ने भी संवेदना जताई है। चीनी स्टेट काउंसिलर और विदेश मंत्री वांग यी ने 10 फरवरी को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को संवेदना संदेश भेजा। इसमें उन्होंने हाल में उत्तराखंड में ग्लेशियर गिरने से हुए जान-माल के भारी नुकसान पर दु:ख जताया है। उन्होंने ग्लेशियर फटने से आई बाढ़ से प्रभावित लोगों व मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की।