सोल। दक्षिण कोरिया में कार बनाने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी किआ कॉर्पोरेशन ने सोमवार को हुंइई मोटर ग्रुप के ईवी प्लेटफॉर्म पर अपने पहले इलेक्ट्रिक कार ईवी6 के डिजाइन का खुलासा किया है। इसे इस महीने के आखिर तक लॉन्च किया जाना है। किआ ने एक बयान में कहा, यह हमारे अपने इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) पर आधारित है, जिसमें इलेक्ट्रिफिकेशन की तरफ ध्यान दिया गया है।
कंपनी का कहना है कि आगे आने वाले समय में इसका विस्तार अन्य मॉडलों में भी किया जाएगा। किआ की योजना साल 2026 तक सात इलेक्ट्रिक मॉडलों को पेश करने की है और ईवी6 इस क्रम में पहली मॉडल है। किआ के ग्लोबल डिजाइन सेंटर के प्रभारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष करीम हबीब ने कहा, “ईवी6 के साथ हमारा मकसद बेहतरीन डिजाइन और अत्याधुनिक तकनीकी फीचर्स को साथ लाना है।”