आतंक की फैक्ट्री चलाते चलाते कंगाल हो रहा पाकिस्तान

आतंक की फैक्ट्री चलाते चलाते कंगाल हो रहा पाकिस्तान

करांची: पाकिस्तान वैसे तो भारत के खिलाफ जहर उगलने और आतंकवाद फैलाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ता, लेकिन इसी दुश्मनी में उसकी आर्थिक हालत बिल्कुल खस्ता हो चुकी है। आज हालत यह है कि पाकिस्तान की जीडीपी भारत के 10 हिस्से से भी कम रह गई है। वर्ष 2024 में भारत की जीडीपी जहां 3397 अरब डॉलर है, वहीं पाकिस्तान की जीडीपी महज 338 अरब डॉलर पर सिमट चुकी है। पाकिस्तान की खस्ता माली हालत का आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि आज अकेले महाराष्ट्र की जीडीपी ही पड़ोसी मुल्क से ज्यादा है। इस वक्त महाराष्ट्र की जीडीपी 439 अरब डॉलर के करीब है, जिसके आगे पाकिस्तान 338 अरब डॉलर की जीडीपी के साथ कटोरा थामे दिखता है।
वहीं भारत के दूसरे राज्यों पर नजर डालें तो तमिलनाडु 23.6 लाख करोड़ रुपये के साथ भारत का दूसरे सबसे समृद्ध राज्य है। वहीं 22.6 लाख करोड़ रुपये की जीडीपी के साथ उत्तर प्रदेश तीसरे, 22.4 लाख करोड़ रुपये के साथ कर्नाटक चौथे, जबकि 19.4 लाख करोड़ रुपये की स्टेट जीडीपी के साथ गुजरात पांचवें स्थान पर आता है। वहीं 0.3 लाख करोड़ रुपये के साथ मिजोरम भारत में सबसे कम जीडीपी वाला राज्य है। वहीं भारत के अलग-अलग राज्यों में प्रति व्यक्ति आय की बात की जाए तो इस मामले में दिल्ली, गोवा और सिक्किम की स्थिति दक्षिण अफ्रीका के बराबर है, वहीं यूपी और बिहार जैसे राज्यों का हाल रवांडा और सोमालिया जैसा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website