राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर एक पोस्ट में आतंकवादियों को चेतावनी दी थी कि हम तुम्हें ढूंढ लेंगे। इस पर आतंकवादी संगठन ने कहा है कि तुम कौन होते हो हमारा शिकार करने वाले, हम तुम्हें मारने आ रहे हैं। आतंकवादी संगठन की यह धमकी तब आई है जब डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश के बाद सोमवार को ही आईएसआईएस के कई आतंकवादी मारे गए। इसमें आईएसआईएस के लिए प्लानिंग करने वाला कुख्यात आतंकवादी कमांडर भी शामिल था।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि आज सुबह मैंने आईएसआईएस के एक मुख्य सरगना और अन्य आतंकवादियों पर सटीक सैन्य हवाई हमलों का आदेश दिया। इसमें कई आतंकवादी मारे गए हैं। इन आतंकवादियों की भर्ती सोमालिया में की गई थी। ट्रंप ने कहा कि ये आतंकवादी गुफाओं में छिपे हुए थे। ये आतंकवादी संयुक्त राज्य अमेरिका और हमारे सहयोगियों के लिए खतरा थे। हमने उन गुफाओं को नष्ट कर दिया जिनमें वे रहते थे। इस हमले में इस संगठन का एक ऐसा आतंकवादी भी मारा गया जो पिछले कुछ सालों से आतंक की प्लानिंग करता था। ट्रंप की पंच लाइन थी- हम तुमको ढूंढ लेंगे और हम तुमको मार देंगे।
इसके जवाब में अब आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का एक पोस्टर सामने आया है। इसमें डोनाल्ड ट्रंप को धमक दी गई है। इस पोस्टर पर बाकायदा ट्रंप की फोटो लगाई गई है और उसे चारों तरफ से आग से घिरा हुआ दिखाया गया है। पोस्टर पर मोटे अक्षरों में लिखा हुआ है- तुम कौन होते हो हमारा शिकार करने वाले? हम तुम्हें मारने आ रहे हैं। पोस्ट में कहा गया है कि युद्ध का मैदान आज भी उतना ही भयंकर रूप से जल रहा है जितना कल जल रहा था। अमेरिकी क्या तुम अब भी मानते हो कि अगर तुम अपनी जेट बुलाओगे, अपनी कठपुतलियां इकट्ठा करोगे या हम पर बम गिराओगे तो हम खत्म हो जाएंगे। क्या तुम सोचते हो कि हमारे सरगनाओं और आदमियों की मौत से हमारा हौसला टूट जाएगा। हम एक बार फिर हम तुम्हारी सड़कें तुम्हारे खून से लाल करने आ रहे हैं। हम इसे पहले से ज्यादा क्रूर तरीके से अंजाम देंगें।