अमेरिका में मध्यावधि चुनावों पर बोले विश्लेषक- नीली दीवार को गिरा नहीं पाई लाल लहर

अमेरिका में मध्यावधि चुनावों पर बोले विश्लेषक- नीली दीवार को गिरा नहीं पाई लाल लहर

अमेरिका के मिडटर्म चुनाव नतीजों पर विश्लेषकों ने अपनी शुरुआती टिप्पणियों में कहा है कि ब्लू दीवार रेड लहर को रोकने में कामयाब रही। अमेरिका में ब्लू यानी नीला रंग सत्ताधारी डेमोक्रेटिक पार्टी और रेड यानी लाल रंग रिपब्लिकन पार्टी पार्टी की निशानी माना जाता है।

बुधवार सुबहर जैसे-जैसे चुनाव नतीजों के संकेत मिले, चुनाव पूर्व अनुमान कमजोर होते चले गए। चुनाव पूर्व जनमत सर्वेक्षणों में डेमोक्रेटिक पार्टी की बुरी हार होने की भविष्यवाणी की गई थी। लेकिन असल नतीजा ऐसा नहीं आया। देखने को यह मिला कि दोनों पार्टियों ने एक दूसरे के हाथों कुछ सीटें गंवाईं। इस तरह डेमोक्रेटिक पार्टी अपने नुकसान की भरपाई करने में काफी हद तक कामयाब रही।

ब्रिटिश अखबार द गार्जियन के अमेरिका स्थित संवाददाता डेविड स्मिथ ने उभरे ट्रेंड का विश्लेषण करते हुए कहा कि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के हाथों डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की सनसनीखेज हार के बाद सबसे आश्चर्यजनक चुनाव नतीजे अब देखने को मिले हैं। उन्होंने कहा- हाल में यही नैरेटिव छाया रहा कि मतदाताओं की प्राथमिकता महंगाई है और वे लोकतंत्र के खतरे में होने की डेमोक्रेटिक पार्टी की बात नहीं सुन रहे हैं। लेकिन इस नैरेटिव के मुताबिक नतीजे नहीं आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website