ढाका। बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार पर अमेरिका बारीकी से नजर रख रहा है। माना जा रहा है कि हिंदुओं पर हमले के लिए बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस को जिम्मेदार ठहराते हुए बांग्लादेश पर कड़े प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। अमेरिका हर देश में धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को नजरअंदाज नहीं कर सकता। अगर बांग्लादेश में इस तरह की घटनाएं रुकी नहीं तो बांग्लादेश को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। गौरतलब है कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही वहां न केवल हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं, बल्कि आस्था पर चोट पहुंचाते हुए मंदिरों को भी निशाना बनाया जा रहा है।