उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। किम जोंग ने एक बार फिर से अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल दाग दी है जिसके बाद से पड़ोसी देश जापान और दक्षिण कोरिया ने हड़कंप मच गया। दोनों देशों की सरकार ने उत्तर कोरिया के इस कदम पर नाराजगी जताई है।
जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने सूचना एकत्र करने, विश्लेषण करने और जनता को त्वरित जानकारी प्रदान करने के लिए अधिकतम प्रयास समर्पित करने का निर्देश दिया। किशिदा ने अधिकारियों को विमान, जहाजों और अन्य संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है। आकस्मिकताओं के लिए तैयारी सहित एहतियात के लिए सभी संभव उपाय करने के लिए कहा है।
उत्तर कोरियाई सेना ने सोमवार को कहा कि उसने हाल में मिसाइल परीक्षण अपने प्रतिद्वंद्वी देशों के हवाई अड्डों एवं युद्धक विमानों पर हमले का अभ्यास करने के तौर पर किए थे, जिनका उदेश्य ऑपरेशन कमांड सिस्टम से मुकाबला करना था। कोरियाई सेना ने कहा कि ये परीक्षण अमेरिका और दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यासों का मुकाबला करने के उसके संकल्प को दर्शाते हैं।