सर्दियों में बिना मेहंदी लगाए सफेद बालों को नेचुरल तरीके से करें काला

सर्दियों में बिना मेहंदी लगाए सफेद बालों को नेचुरल तरीके से करें काला

पहले के समय में सफेद बालों को छिपाने के लिए महिलाएं मेहंदी का इस्तेमाल करती थी लेकिन मॉडर्न समय में बिना सफेद हुए बालों को भी कलर करवाना मानो क्रेज बन चुका है। जिससे बालों को काफी नुकसान पहुंचता है। सर्दियों के इस मौसम में आप सफेद बालों को मेहंदी और हेयर कलर का इस्तेमाल किए बिना ही नैचुरल तरीकों से काला कर सकती हैं। चलिए आज हम आपको बालों को नैचुरल तरीके से काला करने का तरीका बताते हैं, जिनका बालों पर अच्छा इफैक्ट पड़ेगा और बालों को किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा।

सामग्री
कलौंजी- 1 चम्मच

सूखे आंवला

मेथी दाना – 1 चम्मच

पानी- 1 गिलास

डाई बनाने के विधि
इसके लिए कलौंजी, मेथी दाना और सूखे आंवला को मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें। अब एक बर्तन में 1 गिलास पानी लेकर उसमें पीसे गए मिश्रण को डालें और उसे गाढ़ा होने तक पकाएं। अब इस डाई को रातभर रखें और अगले दिन सुबह इसमें नारियल का तेल, सरसों का तेल और अरंडी का तेल (castor oil) डालकर अच्छे से मिक्स करें।

कैसें करें अप्लाई
डाई को सिर पर लगाने से पहले हल्का गर्म कर लें। अब बालों को दो हिस्सों में बांट कर डाई को स्कैल्प पर लगाते हुए बालों की लंबाई तक अप्लाई करें। इसे बालों में 3 से 4 घंटे तक लगा रहने दें। इसके बाद बालों को शैंपू से अच्छे से धो लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website