स्ट्रेट बाल लड़कियों की पहली पसंद होती है। सीधे बाल सुंदर लगने के साथ लंबे व शाइनी नजर आते हैं। ऐसे में इसके लिए बहुत सी लड़कियां हेयर स्ट्रेटनर, रिबॉन्डिंग का सहारा लेती है। मगर इस तरह हीटिंग व कैमिकल के कारण बालों के खराब होने का खतरा रहता है। ऐसे में आज हम आपके लिए घरेलू नुस्खे लेकर आए है। आप इसके लिए चावल का आटा यूज कर सकती है। इसकी मदद से आपको नेचुरल तरीके से बालों को स्ट्रेट करने के साथ सुंदर, घने, लंबे व सीधे बाल मिलेंगे।
सामग्री-
हेयर मास्क के लिए-
चावल का आटा – 2 कप
1अंडा – 1
1 कप दूध – 1 कप
मुल्तानी मिट्टी – 1,1/2 कप
कंडीशन के लिए-
शहद – 3 बड़े चम्मच
गुलाब जल – 3 बड़े चम्मच
बनाने का तरीका-
1. एक बाउल में चावल का आटा, मुल्तानी मिट्टी और दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं।
2. अब इसमें अंडे का सफेद हिस्सा मिलाएं।
3. अब बालों को कंघी से सुलझा लें।
4. फिर तैयार मिश्रण को स्कैल्प पर लगाते हुए पूरे बालों पर लगाएं।
5. हेयर मास्क के सूखने पर बालों को धोएं।
कंडीशन बनाने व लगाने का तरीका-
1. दोनों चीजों को मिलाकर आधे गीले बालों व सिर्फ बालों की लेंथ पर लगाएं।
2. 30 मिनट के बाद बालों को ताजे पानी से धो लें।
हफ्ते में 1 बार इसे इस्तेमाल करने से बालों को पोषण मिलने के साथ स्ट्रेट होने में मदद मिलेगी।
नोट- इसे लगाने से पहल बालों को पहले से ही शैंपू से धोकर साफ कर लें।
तो चलिए जानते हैं इसके फायदों के बारे में…
– सिर को साफ करने के लिए आप चावल के आटे में शहद मिलाकर स्क्रब भी बना सकती है। इससे स्कैल्प की सफाई होकर डैंड्रफ, खुजली की समस्या से आराम मिलेगा।
– चावल में मौजूद विटामिन्स व मिनरल्स बालों को पोषित करेंगे। बाल जड़ों से मजबूत होकर इनमें कसाब आएगा।
– बालों का रूखापन दूर होकर लंबे समय तक नमी बरकरार रखने में मदद मिलेगी। ऐसे में बाल लंबे, साफ, स्ट्रेट व शाइनी नजर आएंगे।
– चावल पतले बालों को पोषित करके उनकी थिकनेस बढ़ाता है। इसमें मौजूद एमिनो एसिड बालों को घना, लंबा, मुलायम व चमकदार बनाने में मदद करता है।