हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर वोटिंग का समय 5 बजे पूरा हो गया है। 5 बजे तक 65.50% वोटिंग हो चुकी है। सबसे ज्यादा 69.67% वोटिंग सिरमौर जिले में हुई। दूसरे नंबर पर 68.48% वोटिंग के साथ सोलन जिला है। CM जयराम ठाकुर का गृह जिला मंडी छठवें नंबर पर रहा। यहां 65.59% वोटिंग हुई। सबसे कम 62% वोटिंग किन्नौर जिले में हुई।
वहीं शाम 5 बजे मतदान का समय पूरा होने के समय तक सिरमौर के 12 बूथों पर लंबी कतारे लगी रहीं। किन्नौर के 8 बूथों पर भी मतदाताओं की लाइनें लगी रहीं। विधानसभा सीटों की संख्या के लिहाज से प्रदेश के सबसे बड़े कांगड़ा जिले में भी 5 बजे के बाद 50 बूथ ऐसे रहे जहां मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रहीं।
चंबा जिले में भी 5 बजे के बाद 10 से ज्यादा पोलिंग बूथ पर वोटिंग जारी रही। किन्नौर के जिला निर्वाचन अधिकारी आबिद हुसैन ने बताया कि शाम 5 बजे तक पोलिंग बूथों के बाहर लाइन में लग चुके मतदाताओं को स्लिप बांट दी गईं। इन सबके वोट पड़ने तक मतदान जारी रहेगा।