इंदौर। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले में खुलासे के बाद करीब 1 साल पहले जीतू सोनी उसके परिवार के अवैध साम्राज्य को पुलिस, प्रशासन सहित नगर निगम ने कार्यवाही करते हुए नेस्तनाबूद किया गया था। इस केस के मुख्य आरोपी जीतू सोनी व उनके बेटे अमित सोनी को जेल हुई थी। लेकिन अब उनके बेटे अमित सोनी को एक बड़ी राहत मिली है। अमित सोनी को 16 आपराधिक मामला में जमानत मिली है, जिसके बाद अमित सोनी को जेल से रिहा किया गया है।
इंदौर में हनी ट्रैप के मामले के खुलासे के बाद जीतू सोनी से जुड़े माय होम सहित अन्य अवैध निर्माणों पर पुलिस विभाग प्रशासन व नगर निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माणों को नेस्तनाबूद कर दिया गया था तो वही जीतू सोनी के घर पर कार्रवाई के दौरान जीतू सोनी मौके से फरार हो गया था और उसके लड़के अमित सोनी को मौके से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद अमित सोनी पर करीबन 16 मामले दर्ज किए गए थे जिनमें तकरीबन 16 मामले दर्ज किए गए थे। अमित सोनी को साल भर में कई मामलों में न्यायालय से जमानत भी मिलती गई और गुरुवार सुबह सभी मामलों में जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया।
बता दें जीतू सोनी को भी पिछले दिनों इंदौर की क्राइम ब्रांच द्वारा गुजरात से गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल में रखा गया है तो वहीं उनके अधिवक्ता का कहना है कि जल्द ही जीतू सोने की भी करीबन 64 मामलों में जमानत मिल जाएगी और वह भी 2 से 3 महीने में जेल से रिहा हो जाएंगे