जम्मू। सोमवार सुबह जम्मू के अखनूर सेक्टर के केरी बट्टल इलाके में शिव मंदिर के पास छुपे आतंकियों ने सेना की एंबुलेंस पर अंधाधुंध फायरिंग की, इसके बाद सेना ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया।
घटना की शुरुआत तब हुई जब गांव के तीन बच्चे शिव मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। आतंकियों ने उन्हें बंधक बनाकर मोबाइल फोन की मांग की। बच्चों ने मोबाइल न होने की बात कही, इसपर आतंकियों ने तलाशी लेने और डराने का प्रयास किया। हालांकि, कुछ देर बाद बच्चों को जाने दिया। बच्चों ने घर पहुंचकर अपने परिवार को आतंकियों के बारे में सूचित किया, जिसके बाद सुरक्षा बलों को सूचना दी गई।
एंबुलेंस पर फायरिंग की घटना के बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया। तीन यूनिट की तैनाती और ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही थी। इसके बाद आंतकियों की सटीक जानकारी मिलते ही ऑपरेशन चलाकर तीनों आतंकियों को मार गिराया गया।