सुल्तानपुर डकैती कांड: प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी कुमार और एसटीएफ चीफ को किया सम्मानित

लखनऊ। सुल्तानपुर डकैती कांड के पीड़ित व ज्वैलर्स का प्रतिनिधिमंडल लखनऊ स्थित डीजीपी ऑफिस पहुंचा। उन्होंने डकैती कांड के सफल अनावरण के लिए यूपी पुलिस को धन्यवाद दिया। इस दौरान व्यापारियों ने डीजीपी प्रशांत कुमार और एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को सम्मानित भी किया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने कहा कि लूटे गए सामान की रिकवरी हो गई है। वे पुलिस के कार्य से संतुष्ट हैं।
इस बाबत यूपी पुलिस ने पोस्ट में लिखा गया है कि बुधवार को भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री सहित 06 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा डीजीपी कुमार एवं एडीजी एलओ यश को सम्मानित किया गया। कारोबारी प्रतिनिधिमंडल द्वारा 28 अगस्त को सुल्तानपुर में सर्राफा व्यवसायी के घटित डकैती की घटना का यूपी पुलिस द्वारा सफल अनावरण तथा लूटे गए माल की शत-प्रतिशत बरामदगी के लिए डीजीपी उत्तर प्रदेश का आभार एवं उनके प्रति विश्वास व्यक्त किया गया।
बता दें कि 28 अगस्त को सुल्तानपुर नगर कोतवाली क्षेत्र के ठठेरी बाजार में दो बाइक पर सवार होकर आए पांच बदमाशों ने ज्वैलरी शॉप में डकैती को अंजाम दिया था। पुलिस ने मामले में दर्जन भर से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया था। इस कांड के बाद 3 सितंबर को पुष्पेंद्र सिंह, सचिन सिंह और त्रिभुवन को एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार किया गया था। वहीं, 5 सितंबर को जौनपुर के मंगेश यादव को एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने दुर्गेश, अरविंद, विवेक और विनय शुक्ला नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया। हालांकि, मंगेश यादव के एनकाउंटर पर खूब बवाल हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website