जबलपुर। विधिक सेवा दिवस, 09 नवंबर के उपलक्ष्य में, मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन 04 से 09 नवंबर 2024 तक संपूर्ण मध्य प्रदेश में किया जा रहा है। इस न्यायोत्सव का शुभारंभ 04 नवंबर को प्रधान जिला न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री आलोक अवस्थी ने विधिक सेवा जागरूकता बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। यह रैली जिला न्यायालय परिसर से शुरू होकर इद्रां मार्केट, डेलाईट चौराहा, रेलवे स्टेशन, और तैयब अली चौराहा होते हुए वापस जिला न्यायालय परिसर में समाप्त हुई। रैली में लगभग 50 बाइकर्स ने भाग लिया, जिन्होंने फ्लेक्स, तख्तियां, और स्टीकर के माध्यम से विधिक जागरूकता का संदेश फैलाया। इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, न्यायाधीश, अधिकारी, एलएडीसीएस, पैनल लॉयर्स, पुलिस कर्मी, और विधि छात्र-छात्राएं शामिल हुए। सभी सहभागियों ने हेलमेट पहनकर यातायात नियमों का पालन किया, और इस आयोजन में यातायात पुलिस ने सहयोग प्रदान करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।