इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आज दूसरा दिन है। खराब मौसम की वजह से पीएम नरेंद्र मोदी निर्धारित समय से देरी से इंदौर पहुंचे। गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली तथा सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी का स्वागत करने के बाद जब पीएम मोदी ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के ग्रैंड हॉल में स्टेज पर पहुंचे, तो हॉल मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा।अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि, आप सभी को 2023 की मंगलकामनाएं। 4 वर्षों के बाद यह सम्मेलन एक बार अपने मूल स्वरूप और भव्यता के साथ आयोजित हो रहा है। अपनों से आमने-सामने की मुलाकात, बात का अलग ही आनंद और अलग ही महत्व होता है। पीएम मोदी ने कहा कि, मध्य प्रदेश में मां नर्मदा का जल, जंगल, आदिवासी परंपरा, यहां काफी कुछ है, जो आपकी यात्रा को अविश्वमरणी बनाएगा। उज्जैन में भी भव्य महाकाल लोक का विस्तार हुआ है। आप सभी वहां जाएं और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लें।
