रांची । झारखंड के मजदूर काम की तलाश में अन्य देशों में जाते हैं, लेकिन कई बार ये मजदूर बड़ी मुसीबत में फंस जाते हैं। फिर झारखंड के 70 मजदूरों का मलेशिया में फंसे होने का मामला सामने आया है। दरअसल वहां फंसे मजदूरों ने वीडियो शेयर कर जानकारी दी। मजदूरों ने सरकार से बकाया राशि दिलाकर वतन वापसी की गुहार लगाई है।
मलेशिया में फंसे मजदूरों ने बताया कि पिछले चार महीनों से मजदूरों को कंपनी ने वेतन भी नहीं दिया। इसकारण मजदूरों को खाने पीने को लेकर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण मजदूरों ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनकी जल्दी से जल्दी वतन वापसी हो। साथ ही उनका चार महीने का वेतन भी दिलाया जाए।
वहीं मजदूरों के हित में काम करने वाले एक शख्स ने केंद्र और राज्य सरकार से अपील कर मजदूरों की जल्द वतन वापसी की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। बता दें कि वहां फंसे मजदूर हजारीबाग, गिरिडीह, बोकारो और धनबाद जिले के रहने वाले हैं।