मप्र के अगले सीएम होंगे कमलनाथ, लगे होर्डिंग, भाजपा में मची खलबली

मप्र के अगले सीएम होंगे कमलनाथ, लगे होर्डिंग, भाजपा में मची खलबली

छिंदवाड़ा में भी नई साल में नई सरकार के पोस्टर लगाए गए। लगभग पूरे जिले में 12 से अधिक पोस्टर लगाकर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि नए साल में नई सरकार बनेगी। होर्डिंग के नीचे मध्यप्रदेश के भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ भी लिखा गया है। कांग्रेस कमेटी के द्वारा यह पोस्टर पूरे जिले में जगह-जगह लगाए गए हैं।

गौरतलब हो कि इससे पहले भी प्रदेश में इस तरह के पोस्टर लगाकर कांग्रेस ने सुर्खियां बटोरी थी। पूर्व सीएम कमलनाथ के गृहक्षेत्र में इस तरह के पोस्टर लगने से एक बार फिर छिंदवाड़ा सुर्खियों में आ गया है। हालांकि, पोस्टर में साफ तौर पर दिख रहा है कि कांग्रेस के द्वारा विकास से पहले आस्था को तरजीह दी गई है। भाजपा की तर्ज पर कांग्रेस ने भी नए संकल्पों के साथ आस्था के साथ विकास लिखकर यह जताने का प्रयास किया है कि कमलनाथ सरकार भी आस्थावान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

English Website