मध्यप्रदेश में पोस्ट मानसून की एंट्री । मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के दौरान ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। रविवार से इंदौर-भोपाल समेत कई इलाकों में हल्के से मध्यम बादलों ने डेरा डाल दिया था। सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में बादल छा गए। छतरपुर, खजुराहो, पन्ना, नार्थन पार्ट ऑफ सतना, रीवा, चित्रकूट, अशोक नगर, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, सागर और श्योपुरकलां जिलों में शाम तक कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिक अशफाख हुसैन ने बताया कि सोमवार को ग्वालियर-चंबल में बादल छाने लगेंगे। अगले 24 घंटे में मौसम पूरी तरह बदल जाएगा। कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बढ़ गई है। मंगलवार से तीन दिन तक मध्यप्रदेश में बादल और बारिश की स्थिति बनेगी। पोस्ट मानसून में यह पहली बारिश होगी। इस दौरान रात में हल्की गर्मी महसूस हो सकती है।