राजधानी भोपाल में 222 करोड़ रुपए के कोलार सिक्सलेन प्रोजेक्ट में अतिक्रमण हटाने के दौरान शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। अतिक्रमण हटाने और कबाड़ ले जाने को लेकर कुछ लोग गुस्सा हो उठे और उन्होंने मौके पर मौजूद दो पटवारियों को पीट दिया। पत्थर लगने से पटवारियों के सिर में चोंट आई हैं। उन्हें हॉस्पिटल में ले जाना पड़ा। दोनों भीड़ में घिरे थे। जिन्हें तहसीलदार अविनाश मिश्रा ने बचाया और रेस्ट हाउस में लेकर पहुंचे। वहां भी भीड़ पहुंच गईं। मामले में तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। हंगामे के बाद विधायक पीसी शर्मा भी मौके पर पहुंचे। हबीबगंज क्षेत्र में भी अतिक्रमण हटाने को लेकर हंगामा हो गया।
