लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। दूसरे दिन टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवाकर 290+ रन बना लिए हैं। फिलहाल ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। लोकेश राहुल 129 रन की बेहतरीन पारी के बाद आउट हो गए।
भारत ने दूसरे दिन 6 रन बनाने में 2 विकेट गंवा दिए। राहुल के बाद अजिंक्य रहाणे भी आउट हो गए। जेम्स एंडरसन ने रहाणे को दिन की अपनी पहली ही बॉल पर पवेलियन भेजा। रहाणे का खराब फॉर्म जारी है। वे सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। पिछले 9 टेस्ट में रहाणे सिर्फ 269 रन बना सके हैं।
राहुल को ओली रॉबिन्सन ने पवेलियन भेजा। दूसरे दिन की दूसरी बॉल पर उन्होंने राहुल को डॉम सिबली के हाथों कैच कराया। राहुल ने पहले रोहित शर्मा और बाद में कप्तान विराट कोहली के साथ शतकीय साझेदारी कर भारत की पारी को संभाला।
पहला दिन भारत के नाम रहा था
मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया का लक्ष्य बड़ा स्कोर बनाना और मुकाबले में अपना दावा मजबूत करने पर रहेगा। पहला दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा था। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 3 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए थे। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल 127 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 1 के स्कोर पर नाबाद लौटे थे।
