बस के इंजन में धुआं उठा, देखते ही देखते आग भड़क गई और 10 मिनट में आई बस जलकर खाक हो गई। काफी देर तक BRTS पर ट्रैफिक रूका रहा।
इंदौर में गुरुवार शाम को बड़ा हादसा टल गया। यहां करीब 70 यात्रियों को लेकर BRTS पर दौड़ रही एक आई बस में अचानक आग लग गई। ड्राइवर तुरंत इंजन बंद कर बाहर आया और यात्रियों को बाहर निकलने के लिए कहा। सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना गुरुवार शाम पौने पांच बजे की है। आईबस राजीव गांधी चौराहे से निरंजनपुर की ओर जा रही थी। बस ड्राइवर ताराचंद शर्मा ने बताया कि सत्यसांई चौराहे पर बने बस स्टॉप पर मैंने यात्रियों को उतारने के लिए बस रोकी थी। यात्रियों को उतारकर जैसे ही मैंने बस आगे बढ़ाई बस में जलने की दुर्गंध आने लगी। मैंने गाड़ी रोक दी और दोनों तरफ के गेट खोल दिए। यात्रियों को तुरंत बाहर उतरने के लिए कहा। इसके बाद अग्निशमन यंत्र से मैंने आग बुझाने की कोशिश। लेकिन आग नहीं बुझी। आग फैलती ही गई। बाद में फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू पाया।