हाथरस । दीपावली का महापर्व एवं भैया दूज के बाद आज सोमवार को काम पर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया । सुबह से ही बसों में भीड़ दिख रही थी। वहीं स्टेशन पर ट्रेनों के इंतजार में यात्रियों की भीड़ लगी हुई थी। डग्गेमार वाहन भी सुबह से ही सड़कों पर दौड़ना शुरू हाे गए थे। जिससे जाम की स्थिति बनी रही । दीपावली के बाद भैया दूज पर्व का विशेष महत्व होता है। इसके लिए बहनों द्वारा साल भर इंतजार किया जाता है। भैया दूज पर तिलक करने के बाद अब बहनों ने घर का रुख किया है। इसके लिए सोमवार की सुबह से ही सड़कों पर वाहन दौड़ते दिख रहे थे। रोडवेज बस स्टैंड, पंत चौराहा, जलेसर अड्डा, रेलवे क्रॉसिंग आदि स्थानों पर यात्रियों की भीड़ नजर आई । यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा । बाईपास होकर गुजर रही रोडवेज बसों के घंटो खड़े होकर वाहनों का इंतजार करना पड़ा । इसके चलते डग्गेमार वाहनों ने जमकर चांदी काटी। इस दौरान डग्गेमार वाहन चालकों ने यात्रियों से मनमाना किराया भी वसूल किया ।